असफल ,

असफल ,

मैंने अपने करियर में 9000 से अधिक,
शॉट मिस किए हैं मैंने लगभग 300 गेम हारे हैं,
मैं अपने जीवन में बार-बार असफल हुआ,
और इसी कारण मैं  सफल हुआ।

MICHAEL JORDAN

विद्यारंभम

विद्यारंभम

सरस्वती नमस्तुभ्यम
वरदे कामा रूपिणी
विद्यारंभम करिश्यमी,
सिद्धिर बवाटू मे सदा |
Happy Vasant Panchami

सुरक्षित बीमा

सुरक्षित बीमा

संसार का सबसे
सुरक्षित बीमा है ,
"परमात्मा पर
भरोसा"
बस याद रखे और
"अच्छे कर्मो " की
किश्त समय से
भरते रहे |
Bk Shivani

आदर करनेवालों

आदर करनेवालों

अपना आदर करनेवालों
के सामने अपना अपमान
कई गुना असह्य
हो जाता है

 जीवन जीने का वो मंत्र जो सिर्फ आपको कोरोना वायरस से ही नहीं बल्कि जीवन जीने और मधुर सम्बन्ध बनाये रखने में भी मदद करेगा |  इसे जरूर अपनाये |

जीवन जीने का वो मंत्र जो सिर्फ आपको कोरोना वायरस से ही नहीं बल्कि जीवन जीने और मधुर सम्बन्ध बनाये रखने में भी मदद करेगा | इसे जरूर अपनाये |

सोल्यूमन आईलैंड के बारे में कहा जाता है कि वहां किसी वृक्ष को खत्म करना हो तो वह उसको काटते नहीं है बल्कि इर्द-गिर्द उसको खड़े होकर कोसते हैं जिससे पेड़ धीरे-धीरे सूख जाता है। इसलिए कहते हैं कि जो हम सोचते हैं, वह सिद्ध होता है। सबसे शक्तिशाली बात है कि हम परमात्मा की उर्जा का अपने चारों तरफ एक सर्कल बनाएं। हम सभी हाथ धो रहे हैं। अच्छी बात है, लेकिन आप कितनी बार भी हाथ धो लो। किसी भी चीज को बार-बार सैनिटाइज कर लो। कितनी बार ही अपने आप को सैनिटाइज कर लो। हमें पता ही नहीं है कि फिर कहां कहां हाथ लग रहा है। इसलिए परमात्मा की शक्तियां परमात्मा की पवित्रता बहुत जरूरी है। हमारे चारों तरफ एक ऊर्जा सर्कल है और संकल्प यह करना है कि इस सर्कल के अंदर कुछ भी प्रवेश नहीं कर सकता। इससे हम स्वयं को परिवार को और देश को ऊर्जावान बनाएंगे। यह जादू है,
यह कोई भी कर सकता है। फिर हम संकल्प करें कि परमात्मा की पवित्रता और शक्तियों का हमारे चारों तरफ एक सर्कल है जिसे आभामंडल कहते हैं। यह मेरा सुरक्षा कवच है। फिर एक संकल्प है। मैं सदा सुरक्षित हूं। सुबह उठते ही फोन देखने से पहले हाथ धोने से पहले किसी से बात करने से पहले हमारा संकल्प यही होना चाहिए। क्योंकि सुबह के पहले के विचार का असर पूरे दिन रहता है। इसलिए हम कहते हैं सुबह सुबह किसका चेहरा देखा। मतलब की सुबह की पहली सोच क्या थी, इसलिए सुबह उठते ही पहले विचार ऐसे होने चाहिए। मैं शांत हूं। मैं पवित्र आत्मा हूं। मेरा शरीर अच्छा है। परमात्मा की उर्जा के सर्कल में मेरा पूरा परिवार सुरक्षित है। 2 मिनट दीजिए और इस सर्कल का मानसिक चित्रण लीजिए। रात को सोने से पहले की आखिरी सोच भी यही होनी चाहिए जो आखिरी सोच होगी ,वह सारी रात काम करती है और सुबह उठते ही हमारी सोच वही बन जाती है यही सोच रात को सोचते-सोचते सो जाइए कि मैं सुरक्षित हूं। इस तरह यह दो समय तो हो गए। दिन में जब भी याद आ जाए, मन ही मन इस मंत्र को दोहराई है। मैं शक्तिशाली हूं। मैं सुरक्षित हूं, स्वस्थ हूं। सब अच्छा चल रहा है। ब्रह्माकुमारी संस्था में हम हर एक घंटे के बाद 1 मिनट के लिए रुकते हैं। उसमें हम इसे दोहराते हैं। सबसे महत्वपूर्ण समय खाने और पीने का है। मतलब हम दिन में तीन चार बार खाना खा ही लेते होंगे और सात आठ बार पानी पी लेते होंगे। 10-12 बार तो यही हो गया खाने और पानी पीने के समय इन्हें दोहराना आज इसलिए जरूरी है क्योंकि इस समय आपके खाने और पानी में भी डर और चिंता की ऊर्जा है, जो संकल्प हम भोजन में और पानी में डालते हैं। उसका हमारे मन पर सीधा असर होता है। कहा भी जाता है जैसा अन्न वैसा मन जैसा पानी वैसी वाणी मतलब मुंह में बिना अपना संकल्प डाले कुछ जाना नहीं चाहिए। अगर यह किसी ने एक हफ्ते तक कर लिया तो 100% भय से दूर होना शुरू हो जाएगा और आप सुरक्षित अनुभव करेंगे। यही इस समय सबसे ज्यादा जरूरी है। अगर हम इसके साथ में भावनात्मक सुरक्षा को भी जोड़ देंगे तो आप हर तरह से सुरक्षित हो जाएंगे और दुनिया की किस्मत बदल जाएगी। अभी हमें उस वायरस को उकसाना नहीं है कि अभी आप और आने वाले हो, हमें पता है। अभी आप और दो-तीन महीने रहोगे। हमें पता है हमारा बिज़नेस खत्म हो जाएगा बल्कि हमें यह सोचना है कि हमें पता है कि आप खत्म हो चुके हो, हमें पता है। हम सुरक्षित हैं। ऊपर दी गई सोच और संकल्प का विचार सिर्फ इस वायरस के लिए नहीं है। यह आपके जीवन जीने का तरीका बन जाएगा क्योंकि खुशहाल जीवन के लिए और मधुर सम्बन्ध बनाए रखने के लिए बहुत जरूरी है।

Bk Shivani



करुणा

करुणा

कोरोना से ज्यादा
ताकतवर
परमेश्वर की करुणा है,
विश्वास जरूर रखे |
सब ठीक होगा|

सुंदरता

सुंदरता

शरीर में कोई सुंदरता नहीं
होती है ,सुन्दर होते है तो,
केवल मनुष्य के कर्म ,विचार ,
वाणी ,व्यवहार ,संस्कार
और उसका चरित्र |

कर्म

कर्म

दुआ या बद्दुआ किसी के बोलने
से नहीं किन्तु खुद के व्यवहार
और कर्म से मिलती है इसलिए
हमारा व्यवहार और
कर्म सदा सुखदाई
हो तो दुआए स्वत: मिलती रहेगी |

Bk Shivani

एप्लीकेशन

एप्लीकेशन

कर्मचारी - सर मुझे 14 को छुट्टी चाहिए,
बॉस - एप्लीकेशन पर बीवी के सिग्नेचर, 
करवा कर लाओ पहले,
कर्मचारी - नहीं देनी तो माना कर दो सर |

करबला

करबला

जन्‍नत की आरज़ू में, 
कहां जा रहे हैं लोग, 
जन्‍नत तो करबला में, 
खरीदी हुसैन ने,
दुनिया-ओ-आखरात में, 
जो रहना हो चैन से, 
जीना अली से सीखो, 
मरना हुसैन से |  
HAPPY MUHARRAM

फातिमा

फातिमा

सजदा से करबला को बंदगी मिल गई, 
सबर से उम्मत को जिंदगी मिल गई,
एक चमन फातिमा का गुज़रा, 
मगर सारे इस्लाम को जिंदगी मिल गई |
HAPPY MUHARRAM

रूठ कर ना जाओ

रूठ कर ना जाओ

वो कहते थे........इस तरह
रूठ कर ना जाओ ,
तुम्हारे बिना रह ना पाएंगे ,
समेट लो अपनी इन बाँहों मैं ,
वरना जीते जी मर जाएँगे |

परेशान मत करो

परेशान मत करो

अमेरिका वाले - don't disturb me
दिल्ली वाले - मुझे परेशान मत करो |
पंजाब वाले - ओ छड्ड ना यार तंग ना की |
हरियाणा वाले - घना कीड़ा है के ,
ला मैं काड दूँ |

छुपके से दीदार कर बैठा,

छुपके से दीदार कर बैठा,

कसूर तो था ही इन,
निगाहों का,
जो छुपके से दीदार कर बैठा,
हमने तो ख़ामोश,
रहने की ठानी थी,
पर बेवफ़ा ये जुबान इजहार कर बैठा |
happy propse day

तुझसे ऐतबार करना है,

तुझसे ऐतबार करना है,

तुझसे ऐतबार करना है,
दिलो जान से प्यार करना है,
ख्वाहिश ज्याद नहीं बस,
इतनी है मेरी,
की हर लम्हे में तुझे अपना,
बना के रखना है,
happy propse day

 इस कदर कर लिया दिल,

इस कदर कर लिया दिल,

दिल उनके लिए ही मचलता है,
ठोकर खाता है और सम्भलता है,
किसी ने इस कदर कर लिया दिल,
पर कब्ज़ा दिल मेरा है पर उनके,
लिए धड़कता है ।
Happy Propose Day

 जो मुझसे प्रेम करते हैं I

जो मुझसे प्रेम करते हैं I

मैं उन्हें ज्ञान देता हूँ ,
जो सदा मुझसे जुड़े रहते हैं ,
और जो मुझसे प्रेम करते हैं I
Shrimad Bhagwad Gita

 ममता

ममता

जहाँ मैं और मेरा जुड़ जाता है ,
वहाँ  ममता,  प्रेम, करुणा ,
व समर्पण होता हैं I
Baba Ramdev

फूलों ने हंस कर

फूलों ने हंस कर

सूरज रोशनी लेकर आया है ,
और चिडियों ने गाना गाया है …
फूलों ने हंस हंस कर बोला है …
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया है …
🎂*Happy Birthday*🎂

तब तक इंतज़ार करो

तब तक इंतज़ार करो

अगर तुम्हे लगता है कि तुम्हारी टीचर कठोर है, तो तब तक इंतज़ार करो जब तक तुम्हे बॉस नहीं मिल जाता।

मुझे तेरा दिदार करने दे

मुझे तेरा दिदार करने दे

'आज बस..तू सामने बैठ,
मुझे तेरा दिदार करने दे..!!
बातें तो हम खुद से भी कर लेंगे..!!'

happy valentine day

आजाद वतन जो दिलाया है

आजाद वतन जो दिलाया है

गुलाम बने इस देश को आजाद तुमने कराया है
सुरक्षित जीवन देकर तुमने कर्ज अपना चुकाया है
दिल से तुमको नमन हैं करते
ये आजाद वतन जो दिलाया है

आओ  सलाम करे

आओ सलाम करे

आओ झुक कर सलाम करे उनको… जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है; खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है!
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!

लिपट कर

लिपट कर

लिपट कर बदन कई तिरंगे में आज भी आते हैं,
यूँ ही नहीं दोस्तों हम ये पर्व मनाते हैं ।

हैप्पीनेस

हैप्पीनेस

हैप्पीनेस कोई बनी बनाई चीज नहीं है बल्कि ये आपके अपने कर्मों द्वारा आती है.

दुखी करने वाले चीज़े

दुखी करने वाले चीज़े

दुखी करने वाले इन चार चीजो से दूर रहिये. आलोचना करना, शिकायत करना, निंदा करना और तुलना करना.

स्वयं पर विश्वास करो

स्वयं पर विश्वास करो

सबसे बड़ा धर्म है अपने स्वभाव के प्रति सच्चे होना. स्वयं पर विश्वास करो.